आजम खां पर जुल्म बर्दाश्त नहीं, जरुरत पड़ी तो पूरे प्रदेश में होगा आंदोलन: मुलायम सिंह यादव

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता एवं रामपुर से सांसद आजम खां के समर्थन में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के बाद अब सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने आगे बढ़कर बचाव किया है। लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय में सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि आजम खां ने मजदूरों-गरीबों के हक की लड़ाई लड़ी। उन पर जमीन हड़पने के बेबुनियाद आरोप लगाए गए।

मुलायम सिंह ने कहा कि आजम खां ने चंदे के पैसे रामपुर में जौहर यूनीवर्सिटी बनाई है। इसमें मेरा और मेरे साथियों का भी सहयोग रहा है। सैकड़ों बीघा जमीन खरीदने वाला इंसान डेढ़ दो बीघा जमीन की बेईमानी नहीं कर सकता है। उन्होंने कहा मैं सपा नेताओं से बात करके आंदोलन की रूपरेखा तैयार करूंगा। मुलायम सिंह ने कहा कि जरूरत पड़ी तो प्रधानमंत्री मोदी से भी मिलूंगा। हम आजम खां पर जुल्म बर्दाश्त नही करेंगे।

सपा संरक्षक ने कहा आजम खां संघर्ष करके निकले हैं। उन्होंने विधायक कोटे की राशि भी विश्वविद्यालय में लगा दी है। मुलायम ने प्रदेश के सभी समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेता से अपील करते हुए कहा कि जिस प्रकार से आजम खां को अपमानित किया जा रहा है, उसके खिलाफ सभी तैयार हो जाएं। पूरे प्रदेश में आंदोलन होगा और इस आंदोलन की अगुआई मैं स्वयं करूंगा। मुझ पर भी तमाम मुकदमे झूठे लगाए गए थे। मैं एक दर्जन जेलों में रहा हूं। मुलायम ने मीडिया से अपील की कि आजम खां के साथ बदले की करवाई के विरोध में लिखे, खबर चलाएं।

आजम की तारीफ करते हुए कहा कि साधारण परिवार से होते हुए भी ईमानदारी से मेहनत की है। भीख मांग मांग के विश्वविद्यालय तैयार किया है। मात्र दो बीघा जमीन के लिए 27 मुकदमे लाद दिए गए हैं। विश्वविद्यालय से बाहर जमीन को आधार बनाकर 13 मुकदमे किए गए। डकैती, लूट जैसे मुकदमे किए गए। ये पूरी तरह बदले की करवाई है। हम आजम के पक्ष में हैं और रहेंगे। सरकार आजम खां को अपमानित करना बंद करे। उन्होंने कहा कि बीजेपी के कुछ नेता सपा को आजम खां के बहाने बदनाम करने चाहते हैं। आजम अपने संघर्षों से, विद्वता से देश के नेता बनें इसलिए भाजपा उनसे नाराज है। एक सवाल के जवाब में मुलायम ने कहा कि शिवपाल यादव मेरा भाई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.