ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्य्क्ष और हैदराबाद से सांसद ने ट्रिपल तलाक पीड़िता को मासिक आर्थिक मदद देने की बात कही है। उन्होंने कहा कि अगर कोई शौहर अपनी बीवी को ट्रीपल तलाक देता है, तो उस आदमी को ट्रिपल तलाक पीड़िता को हर महीने आर्थिक मदद के रूप में 15000 रुपए देने चाहिए। जब तक मुकदमा कोर्ट से खत्म नहीं हो जाता।
असदुद्दीन ओवैसी ने बजट सेशन के दौरान तीन तलाक बिल की चर्चा की आलोचना की है। लोकसभा सांसद ओवैसी ने इस बिल को अव्यवहारिक करार दिया। उन्होंने कहा कि इस ट्रिपल तलाक बिल में तलाक पीड़िता के लिए आर्थिक मदद का कोई प्रावधान ही नहीं है। वहीं ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग की कि 2018 के बजट में ट्रिपल तलाक पीड़ित महिलाओं के लिए फंड घोषित करवाएं।
गौरतलब है कि जब गुरुवार 28 जनवरी को तीन तलाक बिल लोकसभा के सामने रखा गया था, तब एआईएमआईएम पार्टी और असदुद्दीन ओवैसी ने इसका विरोध किया था। उन्होंने बिल के विरोध को लेकर ट्विटर पर लिखा कि मुझे 2017 के लोकसभा के 72 नंबर कायदे के हिसाब से इस बिल का विरोध करने का पूरा अधिकार है।