सोमवार को संसद में पेश आर्थिक समीक्षा में कहा गया है कि जीएसटी और नोटबंदी का असर कम हो रहा है और भारतीय अर्थव्यवस्था ठीक प्रकार से आगे बढ़ रही है। इसी आर्थिक समीक्षा के सामने आने के बाद राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट द्वारा सरकार पर निशाना साधते हुए लिखा कि जीडीपी में गिरावट, कृषि और रोजगार निर्माण में गिरावट जैसे छोटे-मोटे झटकों को छोड़ दें, तो अच्छे दिन यही हैं।
सरकार का मानना है कि वित्त वर्ष 2018-19 में देश की वृद्धि दर 7 से 7.5% रहने का अनुमान है और यह जल्द ही फिर से विश्व की सबसे तेज गति से बढ़ती अर्थव्यवस्था बन जाएगी। वहीं आर्थिक समीक्षा आने के बाद देश के पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने भी सरकार पर निशाना साधा है। पी. चिदंबरम ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह रिपोर्ट “निराशाजनक” है और 2017-18 में जीडीपी वृद्धि दर का अनुमान 6 से 6.5% के बीच रहने का जताया गया है।
गौरतलब है कि विपक्ष काफी समय से केंद्र सरकार को गिरती अर्थव्यवस्था और देश में लिए गए आर्थिक नीतियों के फैसले के लिए घेरता रहा है। कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों का मानना है कि नोटबन्दी और जीएसटी जैसे फैसलों के कारण देश में उद्योग और रोजगार पर बहुत असर पड़ा हैं