एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
देश के सबसे बड़े बैंकिंग घोटाले का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था, कि मुंबई की पंजाब नेशनल बैंक के ब्रांच में एक और फ्रॉड सामने आया है। इस बैंक में करीब 9.9 करोड़ रुपये का एक और फ्रॉड का खुलासा हुआ है।
इसकी जानकारी फेडरल पुलिस को दी गई शिकायत के आधार पर हुई है। यह मामला भी उसी ब्रांच का बताया जा रहा है जिस शाखा में नीरव मोदी से जुड़ा घोटाला सामने आया था।
सूत्रों के अनुसार यह मामला एक छोटी कंपनी चंदेरी पेपर एंड एलाइड प्रोडक्टस प्राइवेट लिमिटेड का बताया जा रहा है। हालांकि इस मामले में अभी तक पीएनबी के प्रवक्ता का कोई बयान सामने नहीं आया है।
सीबीआई ने पीएनबी के पूर्व डीजीएम गोकुलनाथ शेट्टी और चंदेरी पेपर्स के प्रमोटर मनोज हनुमत खारावत के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। शेट्टी पीएनबी के नीरव मोदी से जुड़े 12,600 करोड़ रुपये के घोटाले के मामले में भी आरोपी हैं।
इससे पहले हीरा कारोबारी नीरव मोदी और मेहुल चोकसी की तरफ से पीएनबी को 12,600 करोड़ रुपये से ज्यादा का चूना लगाकर विदेश भागने के मामले में जांच चल रही है। इस पूरे मामले में सीबीआई और ईडी तेजी से कार्रवाई कर रही हैं।