नई दिल्ली। लोकसभा के चुनाव नतीजे आने से ठीक दो दिन पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह केन्द्रीय मंत्रियों से नई दिल्ली स्थिति पार्टी मुख्यालय में मुलाकात कर पिछले पांच वर्षों के दौरान राष्ट्र के प्रति दी गई उनकी सेवा को लेकर उन्हें ‘धन्यवाद’ दिया।
इसके बाद अमित शाह इस रात्रिभोज के दौरान बीजेपी की अगुवाई वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के शीर्ष नेताओं के साथ मुलाकात कर रहे हैं। इस दौरान बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे और लोक जनशक्ति पार्टी नेता राम विलास पासवान समेत कई एनडीए के प्रमुख नेता मौजूद रह सकते हैं।
बीजेपी की यह बैठक ऐसे वक्त पर हुई है जब विपक्षी दलों ने इलैक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन में छेड़छाड़ की रिपोर्ट्स को लेकर हमला बोला है। 22 विपक्षी दलों के नेताओं ने मंगलवार को चुनाव आयोग अधिकारियों के साथ मुलाकात कर इस बात की मांग की है कि 23 मई को वीवीपैट से मिलान के वक्त किसी तरह की अनियमितता पाई जाती है तो हर विधानसभा क्षेत्र के बूथ की पर्ची की गिनती होनी चाहिए और उसका EVM के नतीजे से तुलना की जानी चाहिए।