Airtel ग्राहकों को बड़ा झटका, कम्पनी ने बंद की ये सेवा, खर्च करने पड़ेंगे रुपये

Tech Desk. Airtel कम्पनी ने लगातर अपने प्लान में बदलाव कर रही है. जिसका सीधा असर ग्राहकों के दैनिक खर्च पर पद रहा है. एयरटल अभी तक कई प्लानो में बड़े बदलाव किये है. जिनमे एयरटल Xstream Fibre प्लान यानी Airtel ब्रॉडबैंड के साथ कंपनी यूजर्स को 3 महीने तक के लिए Netflix का फ्री सब्क्रिप्शन देती है. अब Airtel Xstream प्लान में बदलाव किया है.

अब Airtel ग्राहकों को Netflix की फ्री सब्क्रिप्शन नहीं मिलेगी. Airtel ब्रॉडबैंड प्लान के साथ आपको Amazon Prime की फ्री सब्सक्रिप्शन मिलती रहेगी.लेकिन ऐसे में Airtel ग्राहकों को फिर से मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.

Airtel Amazon Prime की सब्सक्रिप्शन एक साल तक के लिए है. Airtel Amazon Prime के लिए सालाना सब्सक्रिप्शन के लिए यूजर्स को 999 रुपये देने होते हैं.

अभी Airtel ने इस Netflix के ऑफर को कुछ हफ्ते पहले खत्म किया है. एक साल तक Airtel और Netflix के बीच पार्टनर्शिप रही है और इसके चलते यूजर्स तीन महीने तक के लिए Netflix की सब्सक्रिप्शन दी जाती थी. लेकिन अब ये खत्म हुआ है और अब ब्रॉडबैंड यूजर्स को ये सुविधा नहीं मिलेगी.

अगर आप भी Airtel का ब्रॉडबैंड प्लान उपयोग करते है तो आपको को तीन महीने तक आपको Netflix की सब्सक्रिप्शन मिलती थी.लेकिन अब नए रिचार्ज के साथ आपको ये बेनिफिट नहीं मिलेगा.जिससे अब Airtel के यूजर्स को मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.