Lucknow। देश की पहली कॉरपोरेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस की आपार सफलता के बाद अब रेल मंत्रालय पूर्वोत्तर रेलवे में लगभग आधा दर्जन और निजी ट्रेनें चलाने की तैयारी में है। इनमें गोरखपुर, छपरा और मंडुआडीह से नई दिल्ली और मुंबई के लिए ट्रेनें चलेंगी। साथ ही वर्ष 2022-23 से देशभर में सौ निजी ट्रेनें चलाने की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है।
बताया जा रहा है रेलवे बोर्ड और जोनल स्तर के अधिकारियों तथा विशेषज्ञों के बीच लगातार गहन मंथन चल रहा है। रेल मंत्रालय और बोर्ड के उच्च पदस्थ अधिकारियों के प्रतिनिधिमंडल कंपनियों से वार्ता कर रहे हैं। कई अहम मुद्दों पर सहमति भी बन चुकी है।
आधुनिक सुविधाओं से लैस होगी ट्रेन
रेलवे के जानकार बताते हैं कि अब निजी ट्रेनों का संचलन इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कार्पोरेशन (आइआरसीटीसी) नहीं, बल्कि देश की नामी-गिरामी कंपनियां करेंगी। कुछ कंपनियों ने तैयारी भी शुरू कर दी है। पटरियां रेलवे की होंगी, कोच से लगायत संसाधन, उपकरण और कर्मचारी कंपनी के होंगे। पूरी ट्रेन अति आधुनिक होगी, बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। ट्रेनें लेट नहीं होंगी। स्वाभाविक है, ऐसे में यात्रियों को किराया भी अधिक देना होगा।