अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘पद्मावत’ पर मचे बवाल के बाद आखिरकार यह फिल्म किसी तरह सिनेमाघरों तक पहुँच गई। अब कुछ ऐसा ही संकट कंगना रनौत को भी देखना पड़ सकता है। कंगना की आगामी फिल्म ‘मणिकर्णिका’ पर अब बवाल शुरू हो गया है।
झांसी की रानी लक्ष्मीबाई पर बन रही कंगना रनौत स्टारर फिल्म ‘मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी’ को लेकर सर्व ब्राह्मण महासभा ने विरोध किया है। ब्राह्मण महासभा ने फिल्म के निर्माता कमल जैन को चिट्ठी लिखकर फिल्म के लेखक, सलाहकार, इतिहासकारों के नाम पूछे हैं। ब्राह्मण महासभा को शक है की फिल्म में रानी लक्ष्मीबाई का चित्रण आपत्तिजनक तरीके से किया जा रहा है, साथ ही रानी की जीवनी से जुड़े तथ्यों से छेड़छाड़ भी हुई है। बता दें कि सर्व ब्राह्मण महासभा ने ‘पद्मावत’ के विरोध में करणी सेना का साथ दिया था। बता दें कि ‘मणिकर्णिका’ फिल्म की ज्यादातर शूटिंग राजस्थान में ही हो रही है। जयपुर के बाद कंगना जोधपुर में शूटिंग कर रही हैं और जल्द ही बीकानेर में भी शुरू करने वाली हैं। इस फिल्म में कंगना रनौत के अलावा सोनू सूद, सुरेश ओबरॉय, डैनी और टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे अहम किरदार निभा रही हैं।