सौम्या केसरवानी। Navpravah.com साल 2014 में आईपीएल के दौरान प्रीति जिंटा के साथ छेड़छाड़ हुई थी और अब उस मामले में नेस वाडिया के खिलाफ चार्जशीट दायर हो गयी है। मुंबई पुलिस ने किंग्स इलेवन पंजाब के सह-मालिक नेस के खिलाफ कल 500 से ज्यादा पेज की चार्जशीट दाखिल की है। यह मामला IPL 2014 के का है। 30 मई, 2014 को वानखेड़े स्टेडियम में नेस वाडिया ने प्रीति जिंटा के साथ छेड़छाड़, गाली गलौज और धक्का मुक्की की थी और 13 जून को प्रीति ने नेस के खिलाफ पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। प्रीति ने नेस पर आरोप लगाया था कि उन्होंने उनके चेहरे पर जलती सिगरेट फेंकी थी और कमरे में बंद कर दिया था। लेकिन उस समय नेस वाडिया को 20,000 रुपए के जुर्माने के बाद रिहा कर दिया गया था। मुंबई पुलिस ने प्रीति जिंटा की शिकायत पर नेस वाडिया के खिलाफ छेड़छाड़ और धमकी का मामला दर्ज करने के करीब चार साल बाद एस्प्लेनेड अदालत में आरोपपत्र दायर किया है। एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, चार्जशीट धारा 354 के तहत वाडिया के खिलाफ दायर किया गया है। साथ ही धारा 506 और 509 के तहत मामला दर्ज किया गया है। नेस वाडिया ने प्रीति के आरोपों को सिरे से नकार दिया था। उन्होंने कहा था कि प्रीति उनकी छवि खराब कर रही हैं। प्रीति इस मामले में सबूत के तौर पर चार फोटोज भी जमा कर चुकी हैं। जिनमें उनके दाईं हाथ पर खरोंच के निशान हैं। प्रीति ने नेस पर ये भई आरोप लगाया था कि मैच के समय टिकट डिस्ट्रिब्यूशन के दौरान भी नेस ने टीम के स्टाफ के साथ दुर्व्यवहार किया था।