सौम्या केसरवानी । Navpravah.com
अक्षय कुमार इन दिनों अपनी फिल्म ‘पैडमैन’ के प्रमोशन जुटे हैं। इसी सिलसिले में वे सोमवार को दिल्ली यूनिवर्सिटी पहुंचे, जहां पर उन्होंने वुमन मैराथन का समर्थन किया और अपने ट्विटर अकाउंट पर एक फोटो शेयर करते हुए लिखा ”ये महिलाएं, महिला सशक्तिकरण’ को आगे बढ़ा रही हैं। साथ ही टैक्स फ्री सेनेटरी पैड के लिए दौड़ रही हैं।”
इस मैराथन की एक फोटो वायरल हुई है, जिसमें वे भारतीय जनता पार्टी की स्टुडेंट विंग एबीवीपी का झंडा हाथ में लिए नजर आ रहे हैं। अक्षय के हाथ में झंडा देखकर ट्विटर पर लोग उन्हें राजनीति से दूर होने की सलाह दे रहे हैं, तो कोई उनका मजाक बना रहा है।
इसी पर अक्षय से कई लोगों ने सवाल पूछने शुरू कर दिए हैं, कई लोग उन्हें ट्विटर पर ट्रोल करते भी नजर आ रहे हैं, वहीं कुछ लोगों ने उनके इस कदम पर तंज कसते हुए वेलकम इन पॉलिटिक्स भी लिखा है।
किसी ने उनकी कनाडा की नागरिकता को इश्यू बनाया है, तो कई उन्हें ‘फ्लॉपमैन’ कह रहे हैं। अक्षय की फिल्म ‘पैडमैन’ 9 फरवरी को रिलीज होने जा रही है, इसमें उनके साथ सोनम कपूर और राधिका आप्टे नजर आएंगी।