कश्मीर घाटी में मंजूर पांडव नाम से जाने जाने वाले युवा खिलाड़ी मंजूर अहमद डार इस बार IPL-11 में बल्लेबाजी करते हुए नज़र आएंगे। मंजूर को किंग्स XI पंजाब ने 20 लाख रुपए में ख़रीद कर अपने टीम में शामिल किया है। बता दें कि मंजूर कश्मीर से इकलौते खिलाड़ी हैं, जो इस बार आईपीएल में खेलेंगे।
मंजूर की इस शानदार कामयाबी के बाद पूरे कश्मीर में ख़ुशी की लहर है। उनके परिवार व आस-पास के लोगों द्वारा उन्हें बधाइयाँ देने का सिलसिला ज़ारी है। इसी क्रम में भारत के पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद कैफ ने भी अपने ट्विटर अकाउंट पर एक ख़ुशी का वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि मंजूर डार के लिए ऐसा सिलिब्रेशन कितना प्यारा अनुभव है। उन्होंने कहा, “अगर कश्मीर का युवा बन्दूक की जगह बल्ला पकड़े और पत्थर की जगह गेंद थामे, तो कश्मीर कितना खूबसूरत हो जाएगा।
आगे उन्होंने कहा कि हमारी सरकार को खेल को बढ़ावा देने की ज़रूरत है। ऐसे खिलाड़ियों की मदद करनी चाहिए। बता दें कि इस वीडियो में लोग नाचते और ख़ुशी में झूमते नज़र आ रहे हैं। आईपीएल में जगह मिलने के बाद मंजूर अहमद ने कहा था कि वह इस रकम से सबसे पहले अपना घर बनवाना चाहते हैं और साथ ही अपने माँ का इलाज भी करवाना चाहते हैं। बता दें कि मंजूर में लम्बे छक्के मारने का दम-ख़म है और वह कपिल देव व् महेंद्र सिंह धोनी को अपना आदर्श मानते हैं। उनके आईपीएल में जाने से राज्य भर से उन्हें खूब बधाइयाँ मिली है।