64MP कैमरा के साथ Redmi लांच करने जा रहा है ये स्मार्टफोन !

टेक डेस्क। Xiaomi की सब ब्रांड Redmi अब एक इंडिपेंडेंट ब्रांड बन चुकी है। शाओमी से अलग होने के बाद रेडमी ने भारतीय मार्केट में अपनी पकड़ मजबूत करने की दिशा में तेजी आगे बढ़ रही है। पहले Redmi 7 उसके बाद Redmi K20 सीरीज को लॉन्च किया गया। बहुत जल्द रेडमी एक और स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है। लीक के मुताबिक, इसका कैमरा 64 मेगापिक्सल होगा।

बताया जा रहा है कि 64 मेगापिक्सल वाले कैमरे से 20MB साइज तक की फोटो क्लिक की जा सकती है। इसका मतलब कैमरे की क्वालिटी बहुत शानदार होगी। जूम करने के बाद भी डीटेल्स साफ-साफ दिख सकेंगे। कहा जा रहा है कि इतनी हाई क्वालिटी फोन कैमरा के लिए रेडमी सैमसंग Bright GW1 सेंसर का इस्तेमाल कर सकती है।

रेडमी की तरफ से बयान जारी कर कहा गया है कि इस स्मार्टफोन से क्लिक की गई पिक्चर का रिजॉल्यूशन 8 हजार वाली टीवी से बेहतर होगा। लीक्स के मुताबिक, इस स्मार्टफोन में चार रियर कैमरा सेटअप होगा, जिसमें 64MP प्राइमरी सेंसर होगा।

इसके अलावा आधिकारिक रूप से कोई बयान जारी नहीं किया गया है। अफवाहों की मानें तो इस स्मार्टफोन का नाम Redmi Note 8 Pro हो सकता है। फिलहाल, इसके दूसरे फीचर्स को लेकर कोई लीक सामने नहीं आई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.