56 साल के बॉस से 26 साल की लड़की से प्यार करना पड़ा भारी, ब्रेकअप के बाद दी धमकी

वर्ल्ड डेस्क. यह घटना एक प्रमुख बैंक की ट्रेनी ने बॉस से अफेयर खत्म होने के बाद उन्हें बर्बाद करने की धमकी दी और 89 बार मैसेज भेजे. 26 साल की एमिली साल्ट एसएचबीसी बैंक में छह महीने से इंटर्न के तौर पर काम कर रही थी, इसी दौरान 56 साल के मैनेजर से उनका अफेयर शुरू हो गया. इंग्लैंड के ग्रेटर मैनचेस्टर की रहने वालीं एमिली ने ब्रेकअप के बाद एक महीने के भीतर मैनेजर को 89 मैसेज भेजे. एमिली ने मैनेजर और उनकी बेटी के करिअर को बर्बाद करने की धमकी दी. इंटरनेशनल बिजनेस, फाइनेंस और इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएट एमिली ने ब्रेकअप के बाद मैनेजर की बेटी को भी गंदे मैसेज भेजे और गालियां दीं. लंदन की एक अदालत में एमिली के खिलाफ मुकदमा चलाया गया जहां उन्होंने मैनेजर को प्रताड़ित करने का गुनाह कबूल कर लिया.कोर्ट ने एमिली को 18 महीने का रिस्ट्रेनिंग ऑर्डर, 100 घंटे की कम्यूनिटी सर्विस और 7800 रुपये का जुर्माना लगाया. प्रॉसेक्यूटर ने कहा कि ब्रेकअप के बाद एमिली के पूर्व पार्टनर ने स्पष्ट तौर से कहा था कि वे उन्हें या उनके परिवार से संपर्क न करें. एमिली ने पुरुषों के नाम से भी अकाउंट बनाए थे और उससे पूर्व पार्टनर के करीबियों को रिक्वेस्ट भेजा था. वहीं, एमिली के वकील ने कहा कि उन्हें बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि उनके रिश्ते का ये अंजाम होगा.
एमिली के वकील ने कहा- पीड़ित सीनियर था. 30 साल बड़ा. जबकि एमिली वल्नरेबल थीं. वह गहरे प्यार में पड़ गईं. इसी वजह से उन्होंने आखिर में इतना बुरा व्यवहार किया. हालांकि, एमिली घरेलू हिंसा की भी शिकार हुई, उनके साथ झूठे वादे किए गए.

प्रॉसेक्यूटर ने यह भी कहा कि मैनेजर की बेटी के बैंक अकाउंट को हैक करने की कोशिश भी की गई थी. इसके बाद एमिली ने पूर्व पार्टनर को मैसेज भेजकर हैक की बात कबूल भी कर ली थी. जज ने कहा कि पीड़ित शख्स को तकलीफ पहुंचाने के मकसद से ही आपने उनकी बेटी को भी एब्यूज किया. एमिली पर 8 लाख रुपये की धोखाधड़ी का आरोप भी लगाया गया था, लेकिन बाद में उसे हटा दिया गया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.