कानपुर में मिलेगा, सलमान खान की बीमारी का इलाज

सलमान खान की बिमारी का इलाज़

सौम्या केसरवानी | Navpravah.com

अभिनेता सलमान खान के चेहरे के भीषण दर्द (शार्प पेन) और उनकी बीमारी ट्राइजेमाइनल न्यूरोलॉजिया के बारे में सबको पता ही होगा। इस बीमारी की अभी तक कोई कारगर दवा या कारगर ऑपरेशन की तकनीक डाक्टरों के पास नहीं है। इसी बीमारी पर कानपुर के जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने भी रिसर्च शुरू किया है। रिसर्च में इस बीमारी में ऑपरेशन से राहत देने पर फोकस किया गया है।

वैसे अभी तक इस बीमारी का ऑपरेशन उतना सफल नहीं है, क्योंकि इसके साइड इफेक्ट अधिक हैं। दुनिया भर में इस बीमारी के ऑपरेशन पर विभिन्न स्तरों पर अलग-अलग शोध हो रहा है। शोधकर्ताओं के मुताबिक यह रिसर्च यहां आसानी से मृत शरीर पर अच्छे से संभव है। यह शोध दो चरणों में होगा। रिसर्च में न्यूरोसर्जन और एनॉटामी विभाग की टीम शामिल की गई है।

सिर के बीच हिस्से से शुरू हुए क्रेनियल नर्व से यह दर्द शुरू होती है, तो चेहरे तक फैलती है। चेहरे की संवेदनशीलता खत्म हो जाती है और दर्द बिल्कुल भाला चुभने जैसा होता है। इस बीमारी की आनुवांशिक, सिर के क्रनियल पार्ट में ट्यूमर कारण या धमनियों व नसों की बनावट में खराबी होती है। ट्यूमर निकालते हैं या धमनियों की संरचना को ठीक करते हैं। दवाएं देते हैं, दवाओं से ठीक नहीं होने पर इंडोस्कोपिक सर्जरी करते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.