क्रिकेट : भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया, T-20 सीरीज पर किया कब्जा

नवप्रवाह न्यूज नेटवर्क
भारतीय टीम ने 3 टी-20 की सीरीज के दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हरा दिया. इसी के साथ टीम ने सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लिया है. भारत की टी-20 में यह लगातार 9वीं जीत है. वह ऐसा करने वाली वर्ल्ड की चौथी टीम बन गई है. साथ ही टीम ने ऑस्ट्रेलिया में दूसरा सबसे बड़ा टारगेट भी चेज किया है. सीरीज का आखिरी और तीसरा मैच 8 दिसंबर को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर ही होगा
– 195 का मिला था टारगेट
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए दूसरे टी-20 में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 195 रन का टारगेट दिया. इसके जवाब में टीम इंडिया ने 19.4 ओवर में 4 विकेट गंवाकर 195 रन बनाते हुए मैच अपने नाम कर लिया. भारत ने ऑस्ट्रेलिया में ओवरऑल यह दूसरा सबसे बड़ा टारगेट चेज किया है. यहां सबसे बड़ा टारगेट चेज करने का रिकॉर्ड भी टीम इंडिया के ही नाम है. उसने 2016 के सिडनी टी-20 में 198 रन का टारगेट चेज किया था.
– धवन के बाद कोहली ने मोर्चा संभाला
मैच में भारतीय ओपनर शिखर धवन ने 52 रन की पारी खेलते हुए टी-20 इंटरनेशनल में 11वीं फिफ्टी लगाई. इससे पहले उन्होंने लोकेश राहुल (30) के साथ 56 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की कर तेज शुरुआत दिलाई थी. धवन की कप्तान विराट कोहली (40) के साथ भी 39 रन की साझेदारी हुई. धवन-राहुल के आउट होने के बाद कोहली ने मोर्चा संभाला और हार्दिक पंड्या के साथ चौथे विकेट के लिए 29 रन की पार्टनरशिप की.
– धवन के नाम हुआ एक और रिकॉर्ड
शिखर धवन टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बाएं हाथ के भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने 63 मैच में 28.29 की औसत से 1641 रन बनाए हैं. इससे पहले ये रिकॉर्ड सुरेश रैना के नाम था. रैना ने 78 मैच में 29.18 की औसत से 1605 रन बनाए हैं.
– विदेशी जमीन पर भारत की लगातार 10वीं जीत
टी-20 में भारतीय टीम की विदेशी जमीन पर ये लगातार 10वीं जीत है. इससे पहले भारत ने वेस्टइंडीज दौरे पर 3 और न्यूजीलैंड दौरे पर 5 टी-20 जीते थे. वहीं, मौजूदा सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में 2 टी-20 शिकस्त दी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.