पारुल पाण्डेय | Navpravah.com
रवि जाधव के डायरेक्शन में बनीं फिल्म ‘न्यूड’ भले ही गोवा फिल्म फेस्टिवल से बाहर हो गई हो, लेकिन सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म को बिना किसी कट के रिलीज करने का फैसला किया है। अब रिलीज़ होने वाली इस फिल्म ने कई विवादों का सामना किया था।
‘न्यूड’ फिल्म के डायरेक्टर रवि जाधव ने अपने ट्विटर हैंडल पर अपनी खुशी जताते हुए लिखा है कि “बिना किसी कट के मिला ‘ए’ सर्टिफिकेट। विद्या बालन के नेतृत्व वाली सीबीएफसी की स्पेशल जूरी ने हमारी फिल्म को स्टैंडिग ओवेशन दिया। आपके इस सपोर्ट के लिए शुक्रिया।
बता दें कि गोवा फिल्म फेस्टिवल में ‘न्यूड’ फिल्म को लेकर जमकर विवाद हुआ था। इस दौरान जूरी प्रमुख सुजॉय घोष ने इस्तीफा दे दिया था। इतना ही नहीं, ‘सेक्सी दुर्गा’ और ‘न्यूड’ फिल्म को फिल्म फेस्टिवल से बाहर कर दिया गया था। 13 सदस्यीय जूरी ने इन फिल्मों को भले ही फिल्म फेस्टिवल में शामिल किया था, लेकिन सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने इन्हें सूची से बाहर कर दिया था।
‘न्यूड’ मराठी फिल्म है, जिसमें एक न्यूड मॉडल की जिंदगी को दिखाया गया है। फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज हो चुका है, जिसमें नसीरूद्दीन शाह ने भी अभिनय किया है। इन दिनों बॉलीवुड से ज्यादा क्षेत्रीय सिनेमा में प्रयोग हो रहे हैं, जिन्हें पसंद भी किया जा रहा है।