आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर नवाजुद्दीन सिद्दीकी के भाई के ख़िलाफ़ FIR दर्ज

बॉलिवुड ऐक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी के छोटे भाई के खिलाफ यूपी के मुजफ्फरनगर में रविवार को एक आपत्तिजनक फेसबुक पोस्ट के सिलसिले में एफआईआर दर्ज हुई है।
नवाजुद्दीन सिद्दीकी के भाई पर FIR दर्ज

एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com

बॉलिवुड ऐक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी के छोटे भाई के खिलाफ यूपी के मुजफ्फरनगर में रविवार को एक आपत्तिजनक फेसबुक पोस्ट के सिलसिले में एफआईआर दर्ज हुई है।

अअखिल भारतीय हिंदू महासभा के सदस्य भरत कुमार ने धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के कारण उनके खिलाफ मामला दर्ज कराया है। वहीं, अयाजुद्दीन ने आरोपों को नकारते हुए कहा है कि विवादित फेसबुक पोस्ट का उन्होंने विरोध किया था लेकिन उल्टे उन्हीं पर एफआईआर दर्ज की गई है।

एएनआई को दिए हुए अपने बयान में उन्होंने कहा, “एक आदमी ने भगवान शंकर की आपत्तिजनक फोटो पोस्ट की और मैंने उस शख्स को समझाया कि तुम इस तरह से फोटोज पोस्ट करके धार्मिक भावनाओं को आहत नहीं कर सकते हो लेकिन यहां तो उल्टा मेरे ही खिलाफ केस फाइल कर दिया गया। मेरे खिलाफ लगे चार्जेस की जांच होनी चाहिए।

मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना पुलिस थाने में अयाजुद्दीन के खिलाफ आईपीसी की धारा 153 और आईटी ऐक्ट के तहत केस दर्ज हुआ है। उनके ऊपर भगवान शिव की आपत्तिजनक तस्वीर पोस्ट करने का आरोप है।

मामले में मुजफ्फरनगर के सीनियर सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस (एसएसपी) अजय सहदेव का कहना है। ‘इस संबंध में जांच की जा रही है। पुलिस की तफ्तीश पूरी होने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।’ बता दें कि एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी मुजफ्फरनगर जिले के बुढ़ाना कस्बे के रहने वाले हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.