न्यूज़ डेस्क | नवप्रवाह न्यूज़ नेट्वर्क
इरॉटिक कॉंटेंट को लेकर आए दिन बवाल होता है, लेकिन न तो इस पर कोई प्रतिबंध लग रहा है और न ही ऐसे कॉन्सेप्ट को दर्शक नकार रहे हैं। उल्लू ऐप की वेब सीरीज़ से मशहूर हुई अभिनेत्री जिनी जैज़ दावा करती हैं कि इरॉटिक कॉंटेंट की डिमांड है। उन्होंने कहा कि जिन प्लेटफ़ॉर्म्स पर ये कॉंटेंट स्ट्रीम होते हैं, वे सबसे ज़्यादा चर्चा में हैं।
मॉडल से अभिनेत्री बनी जिनी चरमसुख के अलावा भी कई वेब सीरीज़ साइन कर चुकी है। उन्होंने कहा कि युवाओं में वेब सीरीज़ काफ़ी काफ़ी पसंद की जा रही है। कोरोना पैंडेमिक की वजह से भी ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म्स पर लोगों की ऐक्टिविटी बढ़ी है। जिनी ने कहा कि न्यूकमर के पास ज़्यादा चुनने का विकल्प नहीं होता, आपको अगर मौक़ा मिलता है तो बस ख़ुद को प्रूव करना होता है, ऐसे में अगर आप सोचें कि लोग क्या सोचेंगे, तो बड़ी मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है।
अश्लीलता परोसने की बात पर उन्होंने कहा कि अगर लोग देखेंगे नहीं तो प्रोड्यूसर ऐसे कॉंटेंट क्यों बनाएँगे। ऐसे कॉंटेंट्स को भारी संख्या में दर्शक मिलते हैं, जिसकी वजह से ऐसी सीरीज़ बनाई जाती है। जिनी ने कहा कि ओटीटी के दर्शक वर्ग बिल्कुल अलग हैं और मुझे लगता है उन्हें अडल्ट कॉंटेंट से क़तई परहेज़ नहीं है।