अमित द्विवेदी | नवप्रवाह न्यूज़ नेट्वर्क
सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के मामले में ड्रग ऐंगल के आने के बाद से ही एनसीबी ऐक्शन में है। एजेंसी लगातार फ़िल्मी हस्तियों के यहाँ छापेमारी कर रही है। इसी कड़ी में सोमवार को अर्जुन रामपाल के घर पर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने छापेमारी की। एनसीबी के अधिकारियों ने अभिनेता को पूछताछ के लिए समन भेजा है। अर्जुन रामपाल को पूछताछ के लिए 11 नवम्बर को बुलाया गया है। फ़िलहाल अभिनेता के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स एजेंसी ने ज़ब्त कर लिया है।
अर्जुन रामपाल से पूछताछ से सम्बंधित जानकारी एजेन्सी ने ट्वीट कर दी है। हालाँकि, यह अभी साफ़ नहीं हो पाया है कि NCB को कार्रवाई में क्या मिला, लेकिन सूत्रों के मुताबिक रामपाल के ड्राइवर को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। इससे पहले, एनसीबी ने रविवार को बॉलीवुड निर्माता फिरोज नाडियाडवाला के जुहू आवास पर गांजा जब्त करने के बाद उनकी पत्नी को गिरफ्तार किया था।
एनसीबी मुंबई के क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेड़े ने कहा ”हमने फिरोज नाडियाडवाला की पत्नी को एनडीपीएस कानून के तहत गिरफ्तार किया है। आगे की जांच जारी है।” सोमवार को उन्हें मेडिकल के लिए ले जाया गया। सुशांत मामले में ड्रग्स कनेक्शन सामने आने के बाद से एनसीबी ने फिल्म जगत के ड्रग्स से जुड़ने की बात को परत-दर-परत खोलना शुरू कर दिया है।
एजेंसी ने पिछले महीने रामपाल की गर्लफ्रेंड गैब्रिएला के भाई अगिसिलाओस डेमेट्रिएड्स को ड्रग्स के मामले में गिरफ्तार किया था। अगिसिलाओस के पास से हशीश और अल्प्राजोलम की टैबलेट्स मिली थीं। ये दोनों ही चीजें नारकोटिक्स की तरफ से प्रतिबंधित हैं। जांच एजेंसी के मुताबिक, अगिसिलाओस ड्रग्स सप्लाई करता था।
हालांकि बाद में उन्हें एनडीपीएस की अदालत ने कुछ शर्तों पर जमानत दे दी थी। बताया जा रहा है कि जांच एजेंसी ने उसकी सप्लाई चेन से जुड़े सबूत भी जुटाए हैं और करीब 4 से 5 ड्रग्स पैडलर्स सप्लायर हिरासत में लिए गए हैं।