अमित द्विवेदी | नवप्रवाह न्यूज़ नेट्वर्क
हिंदूवादी संगठनों के दबाव के आगे आख़िरकार अभिनेता अक्षय कुमार को झुकना पड़ा। लक्ष्मी बॉम्ब फ़िल्म के ट्रेलर के बाद से ही अक्षय कुमार की लगातार आलोचना हो रही थी। कई संगठनों ने उनकी इस फ़िल्म को बॉयकॉट करने की मुहिम भी चलाई थी, जिसके चलते फ़िल्म का शीर्षक बदलकर ‘लक्ष्मी’ कर दिया गया।
फिल्म के निर्देशक राघव लॉरेंस ने ये फैसला केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड के साथ हुई बैठक के बाद लिया। अक्षय की ये फिल्म अब ‘लक्ष्मी’ नाम से रिलीज होगी। दरअसल फिल्म ‘लक्ष्मी बॉम्ब’ अपने ट्रेलर की रिलीज के साथ ही विवादों में आ गई। फिल्म में अक्षय के किरदार का नाम की जानकारी सामने आते ही फिल्म के नाम का भी विरोध शुरू हो गया।
‘लक्ष्मी बॉम्ब’ को लेकर पहले तो सोशल मीडिया पर अक्षय कुमार को खूब ट्रोल किया गया। फिल्म के ट्रेलर के लाइक्स छुपाए गए तो ये मामला और भड़क गया। इसके बाद अक्षय ने किन्नर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी के साथ मिलकर मामले को दूसरा रूप देने की कोशिश भी की। फिल्म का प्रचार भी उन्हीं के साथ जाकर एक टीवी शो पर किया। लेकिन, इसी के बाद करणी सेना मैदान में कूद गई।
करणी सेना ने फिल्म ‘लक्ष्मी बॉम्ब’ के नाम को लेकर कड़ी आपत्ति जताई और चेतावनी दी कि अगर फिल्म का नाम न बदला गया तो इससे जुड़े लोगों के लिए यह ठीक न होगा। संगठन ने इसके लिए बाकायदा नोटिस भी भेज दिया। उधर, फिल्म ‘लक्ष्मी बॉम्ब’ को टेलीविजन और सिनेमाघरों में भी रिलीज करने के लिए इसके निर्देशक राघव लॉरेंस फिल्म को लेकर सेंसर बोर्ड के पास पहुंच गए।