ज्योति विश्वकर्मा | Navpravah.Com
बॉलिवुड में #MeToo मूवमेंट के शुरू होने के बाद इंडस्ट्री की दिग्गज महिलाओं ने इस बात का ऐलान किया कि वह यौन शोषण के आरोपियों के साथ काम नहीं करेंगे। इन महिलाओं में से एक फेमस ऐक्ट्रेस और फिल्ममेकर नंदिता दास भी थीं, लेकिन अब उन्हीं के पिता मशहूर पेंटर जतिन दास पर एक महिला ने सेक्शुअल हैरसमेंट के आरोप लगाए हैं।
दरअसल एक महिला ने ट्विटर पर अपने साथ हुई घटना के बारे में लिखा है। उन्होंने लिखा- जतिन दास से मेरी मुलाकात 2004 में दिल्ली में एक इवेंट के दौरान हुई थी। मेरे ससुर ने एक पार्टी रखी थी, जिसमें जतिन दास भी आए थे। मुझे परिवार ने ही उनसे मिलवाया था। मैं उनकी बहुत बड़ी फैन थी।
निशा बोरा ने मंगलवार ट्वीट किया, “मैं जतिन से उनके स्टूडियो में खिड़की गांव में मिली थी..दूसरी बात जो मैं जानती हूं वह यह कि उन्होंने मुझे पकड़ने की कोशिश की थी. मैं घबराकर उनसे दूर हो गई। इसके बाद उन्होंने फिर ऐसा करने की कोशिश की. इस बार वह भद्दे तरीके से मेरे होठों को चूमने में कामयाब रहे.” निशा ने कहा, “उस समय उन्होंने कहा, ‘अरे, अच्छा लगेगा.’ या ऐसा ही कुछ कहा था. मुझे यह याद है कि जब मैं पीछे हट रही थी, उन्हें इसपर विश्वास नहीं हो रहा था. मैंने अपना झोला उठाया और घर के लिए भागी. इसके बारे में कभी बात नहीं की. अब कर रही हूं.”
नंदिता दास ने अपने फेसबुक पेज पर एक बयान जारी करते हुए कहा, ”#MeToo मूवमेंट की एक स्ट्रॉन्ग सपोर्टर होने के नाते ये जानते हुए भी कि मेरे पिता पर इस प्रकार के आरोप लगाए गए हैं। मैं अभी भी इस मुहिम को सपोर्ट करती हूं। मेरे पिता ने खुद पर लगे इन आरोपों से इनकार किया है। मैंने हमेशा से ही कोशिश की है कि महिलाओं और पुरुषों को बिना किसी डर के बोलने की आजादी हो। साथ ही हमें ये भी ध्यान रखना चाहिए कि किसी के भी द्वारा लगाए आरोप इस मूवमेंट की महत्ता को कम न करें।मैं इस पर फिलहाल यही कहना चाहती हूं कि सच की जीत होगी.”
नंदिता के पिता जतिन दास एक कलाकार और सामाजिक कार्यकर्ता हैं और उन पर निशा बोरा नाम की युवती ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाये हैं।