ज्योति विश्वकर्मा | Navpravah.Com
तनुश्री के नाना पाटेकर पर आरोप लगाने के बाद बॉलीवुड में एक के बाद एक आरोपों की बहार सामने आ गई है। इसके बाद डॉयरेक्टर से लेकर प्रोड्यूसर हर कोई डरा हुआ है। आपको बता दे कि बॉलीवुड में मी टू अभियान का ऐसा असर देखने को मिला कि अब सीनियर्स रेप जैसे सीन की शूटिंग कराने से पहले एक्ट्रेस से लिखित और मौखिक बयान ले रहे हैं।
हाल ही में एक वीडियो जारी हुआ है जिसमें वेटरन एक्टर दलीप ताहिल ने एक रेप सीन शूट करने से पहले एक्ट्रेस की सहमति ली है और उसके बाद बाकायदा उनकी सहमति को रिकॉर्ड किया जा रहा है ताकि कल को कोई विवाद न हो। दलीप खुद भी इस वीडियो में कह रहे हैं कि वह सुधीर मिश्रा की एक अपकमिंग वेबसीरीज के लिए रेप सीन देने जा रहे हैं जिसमें उस एक्ट्रेस की पूरी सहमति है जिसके साथ यह सीन दिया जाना है और वह पूरी तरह कम्फर्टेबल है।
रेप सीन को शूट करने के बाद भी दोनों ने अपने बयान को रिकार्ड किया है। नेहा कह रही हैं कि अभी मैंने जो सीन शूट किया है वह बिल्कुल उसी तरह से हुआ जैसे मुझे बताया गया था। वह कह रही हैं कि ताहिल और प्रोडेक्शन के साथ यह मेरा पहला शूट था। मुझे सीन को शूट करते वक्त कोई भी परेशानी नहीं हुई है।
मी टू अभियान में अब तक नाना पाटेकर, अलोक नाथ, साजिद खान, रजत कपूर, अभिजीत भट्टाचार्य, पियूष मिश्रा, भूषण कुमार, सुभाष कपूर, चेतन भगत, विनोद दुआ, शक्ति कपूर, शाम कौशल, मुकेश छाबड़ा, विकास बहल, कैलाश खेर, सुभाष घई सहित कई और दिग्गजों पर यौन शोषण का आरोप लगा है।