एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
हॉलीवुड प्रोड्यूसर हार्वे विंस्टीन पर यौन दुव्र्यवहार और उत्पीडऩ का आरोप लगाने वाली अब एक और महिलाओं में शामिल एश्ले जुड ने पूर्व मीडिया उद्यमी पर उनके कॅरियर को बर्बाद करने का प्रयास करने के आरोप लगाए हैं।
मुकदमे में जूड ने आरोप लगाए हैं कि विंस्टीन ने निर्देशक पीटर जैकसन और फ्रान वाल्श को उनके साथ ‘लॉर्ड ऑफ द रिंग्स’ में काम करने से मना किया था क्योंकि उन्होंने उसके यौन प्रस्ताव को ठुकरा दिया था।
जुड ने शिकायत का लिंक पोस्ट करते हुए ट्वीट किया,”मेरी कानूनी शिकायत। यौन उत्पीडऩ के कारण मेरे कॅरियर को जो नुकसान पहुंचा उसके आर्थिक क्षतिपूर्ति के लिए मैं मुकदमा कर रही हूं। वित्तीय भरपाई जरूरी है ताकि जो अमेरिकी कामगार यौन उत्पीडऩ और जवाबी कार्रवाई का सामना करते हैं उनकी मदद हो सके।
उन्होंने कहा, “यह समय है जब विंस्टीन को उनकी उन हरकतों के लिए जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए जिससे उन्होंने लोगों के करियर को नुकसान पहुंचाया है। 50 वर्षीय अभिनेत्री ने मानहानि, यौन उत्पीड़न के लिए और अनुचित कारोबार प्रतियोगिता कानून के तहत क्षतिपूर्ति की मांग की है।
यौन उत्पीड़न स्कैंडल के बाद जैकसन ने दावा किया था कि विंस्टीन ने एश्ले जुड और मीरा सोरविनो को बदनाम करने का अभियान चलाया था जिससे दोनों अभिनेत्रियों को फिल्मों में काम नहीं मिल सके। ये दोनों पहली महिलाएं थीं जिन्होंने मीडिया उद्यमी पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे।