एंटरटेनमेंट डेस्क | Navpravah.com
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख़ खान के आने वाले आगामी शो ‘टेड टॉक्स इंडिया नई सोच’ में गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई नजर आने वाले हैं। टेलीविज़न चैनल स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाले इस शो को शाहरुख़ होस्ट करेंगे। इस शो को लेकर सुन्दर पिचाई ने कहा कि हिंदी फिल्म जगत की लोकप्रियता विश्व स्तर पर विख्यात है।
बताया जा रहा है कि शाहरुख़ के इस आगामी शो का शीर्षक ‘टुमॉरोज वर्ल्ड’ है, जिसमें नए विचारों पर चर्चा होनी है। यह एक टेलीविज़न सीरीज होगी, जिसमें हर हफ्ते शाहरुख़ छोटे परदे पर नजर आएंगे। इस बार इस शो में भारतीय मूल के गूगल सीईओ सुंदर पिचाई वीडियो सम्मलेन के जरिये हिस्सा लेंगे।
पिचाई ने बताया कि भारतीय फिल्म जगत की लोकप्रियता विश्व विख्यात है और बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख़ को हर कोई जानता है। 2014 में शाहरुख़ की आई फिल्म ‘हैप्पी न्यू ईयर’ में आये मेरे साक्षात्कार के बाद लोगों ने मुझे जानना शुरू किया। शाहरुख़ को लोग बेहद पसंद करते हैं, उनका काम बहुत सही है और वह खुद और भी अच्छे हैं।
पिचाई ने कहा कि यह शो नए विचारों को आकर्षित करेगा और उनका लक्ष्य है कि भारत का हर इंसान स्मार्टफ़ोन का इस्तेमाल करे। बता दें कि ‘टेड टॉक्स इंडिया नई सोच’ शो का ‘टुमॉरोज वर्ल्ड’ एपिसोड का प्रसारण रविवार को स्टार प्लस चैनेल पर होगा।