एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
आमिर खान की फिल्म दंगल साल 2016 की हिट फिल्म रही। भारत के बाद इस फिल्म ने अपना कमाल चीन में भी दिखा दिया है। चीन में दंगल ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी। अब रिपोर्टें आ रही हैं कि चाइनीज IMDB के सालाना सर्वे में भी दंगल टॉप पर रही है। ‘दंगल’ पहली ऐसी फिल्म है, जिसने घरेलू बॉक्स ऑफिस जैसी रिकॉर्ड तोड़ कमाई विदेशी बॉक्स ऑफिस पर भी करके दिखाई। ‘दंगल’ चीन में भारत की अब तक की सबसे बड़ी हिट फिल्म है और इसे ब्लॉकबस्टर के तमगे से नवाजा गया है।
एक निजी एजेंसी के हवाले से मिली खबर के अनुसार, इस फिल्म में न सिर्फ भारत और चीन में अच्छा प्रदर्शन किया है, बल्कि अमेरिका, कनाडा, यूनाइटेड किंगडम, ऑस्ट्रेलिया, यूनाइटेड अरब अमीरात, ताइवान और अन्य देशों में भी अच्छी कमाई की है। जुलाई में फिल्म के प्रवक्ता ने इस बात की पुष्टि की थी कि फिल्म ने दुनियाभर में 2,000 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।
मालूम हो कि नितेश तिवारी के डायरेक्शन में बनी ‘दंगल’ फिल्म 23 दिसंबर, 2016 को रिलीज हुई थी। फिल्म भारतीय पहलवान महावीर सिंह फोगाट और उनकी बेटियां गीता और बबीता की बायोपिक है।फिल्म में साक्षी तंवर, सान्या मल्होत्रा और जायरी वसीम भी नजर आई थीं। इन दिनों हो रहे पुरस्कार समारोहों में भी आमिर खान की ‘दंगल’ का जलवा है। फिल्म में आमिर खान की एक्टिंग और लुक काफी पसंद किया गया था।