एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन जल्द ही यूजीसी नेट परीक्षा का रिजल्ट जारी कर सकता है, ,इस महीने हुई नेट परीक्षा का रिजल्ट अगले सप्ताह तक जारी होने की संभावना है, उम्मीदवार अपना रिजल्ट सीबीएसई यूजीसी नेट की ऑफिशियल वेबसाइट cbsenet.nic.in पर देख सकते हैं।
CBSE UGC NET का रिजल्ट परीक्षा के 3 महीने बाद आता है, लेकिन इस बार रिजल्ट एक महीने के भीतर ही जारी कर दिया जाएगा, UGC NET की परीक्षा 8 जुलाई को 84 विषयों के लिए देश भर के 91 शहरों में आयोजित हुई थी।
इस बार अभ्यर्थियों को 3 पेपर की जगह 2 पेपर ही देने पड़े थे, ये परीक्षा 2 हजार 82 केंद्रों पर आयोजित की गई थी, नेट की अगली परीक्षा इस साल दिसंबर महीने में आयोजित की जाएगी, अब से नेट की परीक्षा सीबीएससी की जगह नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) आयोजित करेगी।
यूजीसी नेट की दिसंबर में होने वाली परीक्षा ऑनलाइन होगी, उम्मीदवार 1 सितंबर से 30 सितंबर तक आवेदन कर पाएंगे, नेट परीक्षा 2 दिसंबर से 16 दिसंबर के बीच आयोजित होगी, नेट परीक्षा का रिजल्ट जनवरी 2019 के आखिरी सप्ताह में जारी किया जाएगा।