बिहार बोर्ड ने जारी किया इंटर का रिजल्ट

बिहार बोर्ड ने जारी किया इंटर का रिजल्ट
बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट के छात्रों के लिए रिजल्ट का इंतजार खत्म हो गया, बिहार बोर्ड ने 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है, शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा ने रिजल्ट की घोषणा की।

एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravaah.com

बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट के छात्रों के लिए रिजल्ट का इंतजार खत्म हो गया, बिहार बोर्ड ने 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है, शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा ने रिजल्ट की घोषणा की।

साइंस, ऑर्ट्स और कॉमर्स तीनों विषयों के रिजल्ट की घोषणा की गई, इंटरमीडिएट परीक्षा में शामिल हुए छात्रों में 52.9 प्रतिशत छात्र  सफल हुए हैं, कार्मस में 82 प्रतिशत, साइंस में 45 प्रतिशत और आर्ट्स में 42 प्रतिशत छात्र सफल हुए हैं।

बिहार इंटरमीडिएट रिजल्ट में साइंस संकाय से शिवहर की कल्पना कुमारी ने पहला स्थान प्राप्त किया है। वहीं, ऑर्ट्स संकाय से सिमुलतला की कुसुम और मुजफ्फरपुर की निधि सिन्हा ने कॉमर्स में टॉप किया है।

बिहार बोर्ड ने रिजल्ट जारी करने में काफी एहतियात बरती है, कॉपी चेक और टॉपर्स के मामले में काफी ध्यान रखा गया है। बोर्ड ने पहले ही कहा था कि छात्रों को रिजल्ट में त्रुटि नहीं मिले इसके लिए बोर्ड ध्यान से काम कर रही है।

इंटरमीडिएट की परीक्षा 6 फरवरी से लेकर 16 फरवरी तक आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में कुल 12,07,975 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। आर्ट्स में 4,55,971, कॉमर्स में 51,325 और साइंस में 6,99,851 छात्र शामिल हुए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.