GST के साथ हम मॉर्डन टैक्स की ओर बढ़ रहे हैं – नरेन्द्र मोदी

PM in Business reform conference
एनपी न्यूज़ नेटवर्क | Navpravah.com 
प्रवासी भारतीय केंद्र में भारत में बिजनेस रिफॉर्म्स की प्रज़ेंटेशन में पीएम मोदी शामिल हुए। यहाँ पीएम ने सभा को संबोधित किया, उन्होंने इस दौरान GST को लेकर काफी चर्चा की, उन्होंने साथ ही विश्व रैंकिंग में भारत के ऊपर बढ़ने के क्रम पर भी बात की।
पीएम मोदी ने कहा कि 3 साल के अंदर हम ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में 42 पायदान आगे पहुंच चुके हैं। ‘ईज़ ऑफ डूइंग बिजनेस, ईज़ ऑफ लाइफ’ की ओर ले जाता है। GST काउंसिल की मीटिंग में सारी समस्याओं का समाधान किया। पीएम ने कहा, भारत विश्व के 190 देशों में शीर्ष 100 में अपनी जगह बनाने में क़ामयाबी पायी है। दक्षिण एशिया और ब्रिक्स देशों में भारत इकलौता ऐसा देश है, जिसने अपनी अर्थव्यवस्था में इतनी बड़ी उपलब्धि हासिल की है।
उन्होंने कहा, भारत आज वहां पहुंच चुका है, जहां से आगे बढ़ना और आसान है, जीएसटी के साथ हम मॉर्डन टैक्स की ओर बढ़ रहे हैं, भारत ऐसी स्थिति में पहुंच चुका है, जहां से ये आगे और सुधार कर सकता है, हमारे प्रयासों से तेज़ी आई है।
पीएम ने आगे कहा कि, मैं ऐसा प्रधानमंत्री हूं, जिसने वर्ल्ड बैंक नहीं देखा। पहले यहां वर्ल्ड बैंक वाले लोग बैठा करते थे, हम एक युवा देश हैं और रोजगार देना एक अवसर है साथ ही साथ यह एक चुनौती भी हैं। जो लोग पहले विश्व बैंक में रह चुके हैं, वे भी भारत की रैंकिंग पर आज सवाल उठा रहे हैं, विश्व बैंक की इस रैंकिंग पर सवाल उठाने की जगह हम न्यू इंडिया बनाने के लिए आगे बढ़ें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.