एनपी न्यूज़ नेटवर्क | Navpravah.com
उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले के ऊंचाहार स्थित नेशनल थर्मल पॉवर कार्पोरेशन लिमिटेड में पिछली एक नवंबर को बॉयलर फटने से हुई घटना में यहां काम कर रहे श्रमिकों की मौत की संख्या अब 32 तक पहुंच गई है।
जानकारी के अनुसार, ऊंचाहार स्थित एनटीपीसी परियोजना 500 मेगावाट बिजली उत्पादन के लिए शुरू की गई है। अभी हाल ही में इस परियोजना ने हाइड्रो टेस्टिंग में पूरे एनटीपीसी में रिकार्ड स्थापित किया है।
उससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि विद्युत इकाई निर्धारित समय में बिजली का उत्पादन शुरू कर देगी, लेकिन बुधवार दोपहर करीब 3:00 से 3:30 बजे के बीच अचानक पॉवर प्लांट में जोरदार धमाका हो गया। छठी यूनिट में नटीपीसी का बॉयलर फटने से धमाका इतनी तीव्र गति से था कि मानो कोई तोप दागी गई हो। इसी क्रम में आज यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ घायलों से मिलने लखनऊ के सिविल अस्पताल पहुंचे, जहाँ उन्होंने घायलों से मुलाकात की, वहीं डॉक्टरों से घायलों की जानकारी भी ली।
बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हादसे के वक़्त देश में मौजूद नहीं थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तीन दिनों की मॉरिशस यात्रा पर गए हुए थे, इसलिए वे आज हास्पिटल का दौरा करने पहुंचे। इस हादसे में अब तक 32 लोगों की मौत हो गई है, जबकि सैकड़ों लोग अस्पताल में भर्ती हैं, जो जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं। इस घटना में अभी तक किसी के खिलाफ कोई मुकदमा पंजीकृत नहीं किया गया है, हादसे की जाँच अभी जारी है।