एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
इंटरनेशनल राइट्स ग्रुप ऑक्सफेम ने हिंदुस्तान में अमीर-गरीब के बीच की गहराई को लेकर सर्वे किया है। सर्वे में नतीजे चिंताजनक सामने आए हैं। सर्वे में बताया गया है कि 2017 में अर्जित देश की 73 फीसदी संपत्ति सिर्फ देश के एक फीसदी आबादी के पास गई है।
सर्वे में आगे बताया गया है कि 2017 में देश के 67 प्रतिशत आबादी की संपत्ति में सिर्फ 1 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। इस सर्वे को इस संस्था ने दावोस में चल रही वर्ल्ड इकोनोमिक बैठक के शुरू होने से कुछ समय पहले ही पेश किया है। इस बैठक में दुनियाभर के सभी बड़े राजनेता और शक्तिशाली लोग मौजदूगी दर्ज करेंगे। वहीं इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी हिस्सा लेने दावोस पहुंचे हैं।
विश्व स्तर पर अगर देखें, तो यह आंकड़े और भी चिंता पैदा कर रहे हैं। सर्वें में बताया गया है कि पिछले साल दुनिया में अर्जित की गई कुल संपत्ति का 82 फीसदी हिस्सा, सिर्फ एक फीसदी के पास गया है। जबकि, 3.7 बिलियन आबादी जो कुल आबादी का आधा हिस्सा है, उसकी संपत्ति में कोई परिवर्तन नहीं आया है।