सौम्या केसरवानी,
पांच सौ और 1,000 रुपये के नोट बंद करने के बाद अब आरबीआई जल्द ही 20 और 50 रुपये के नए नोट जारी करेगा। ये नोट महात्मा गांधी सिरीज 2005 के होंगे, जिस पर आरबीआई के नए गवर्नर उर्जित पटेल के हस्ताक्षर होंगे। इन नोटों पर ‘2016’ प्रिंट होगा।
20 रुपये के नए नोट के दोनों नंबर पैनल पर इनसेट लेटर ‘L’ लिखा होगा। वहीं 50 रुपये के नए नोट पर दोनों नंबर पैनल पर आने वाले इनसेट लेटर को हटाया जाएगा।
आरबीआई ने कहा कि 20 और 50 रुपये के पुराने नोट चलते रहेंगे। आरबीआई की मानें तो नकदी सर्कुलेशन में खुले पैसे की दिक्कत को खत्म करने के लिए ये कदम उठाया गया है। हालांकि, इस बात का ऐलान नहीं किया गया है कि कब से बाजार में ये नए नोट उपलब्ध होंगे।
500 और हज़ार रुपये के नोट के बंद होने के बाद लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। रविवार होने की वजह से एटीएम के बाहर लंबी कतारें लगी रहीं। दिल्ली के दिल कनॉट प्लेस में एटीएम के बाहर लंबी लाइन देखने को मिली।