शिखा पाण्डेय,
देश में चल रहे तमाम उतार चढ़ाव के बीच आम जनता के लिए एक और रहत की खबर है। देश भर में पेट्रोल और डीजल के दाम घटे हैं। जहां डीजल 1.53 रुपये प्रति लीटर सस्ता हुआ है वहीं पेट्रोल के दामों में 1.40 रुपये प्रति लीटर की गिरावट हुई है। ये कीमतें आज आधी रात से लागू होंगी।
आधी रात से लागू हुई कीमतों के अनुसार मुम्बई में पेट्रोल की कीमत 72.29 रुपये प्रति लीटर हो जायेगी, जबकि डीजल 60.32 रुपये प्रति लीटर होगा। वहीं दिल्ली में डीजल 54.71 प्रति लीटर जबकि पेट्रोल 65.93 रुपये प्रति लीटर होगा। चेन्नई की बात करें तो डीजल के दाम 56.24 रुपये प्रति लीटर व पेट्रोल के दाम 65.41 रुपये प्रति लीटर होंगे। कोलकाता में डीजल 56.95 रुपये प्रति लीटर जबकि पेट्रोल 68.67 रुपये प्रति लीटर बिकेगा।
पेट्रोल व डीजल की कीमतों में गिरावट की प्रमुख वजह अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर तेलों की कीमतों में होने वाली गिरावट है। पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक भारतीय बास्केट के कच्चे तेल की अंतर्राष्ट्रीय कीमत 14 नवंबर, 2016 को 42.12 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल हो गई है। वहीं पिछले सप्ताह एक बैरल कच्चे तेल की कीमत 43.98 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल थी। कच्चे तेल की कीमतों में हुई गिरावट के चलते बाजार के विश्लेषकों के मुताबिक बाजार में पेट्रोल और डीजल के दाम घटे हैं।
गौरतलब है कि तेल कंपनियों ने 5 नवंबर को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा किया गया था। तेल कंपनियों ने तब पेट्रोल में 89 पैसे प्रति लीटर और डीजल में 86 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी। इससे पहले 15 अक्टूबर को तेल कंपनियों ने कीमतें बढ़ाई थीं। तब पेट्रोल की कीमतों में 1.34 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई थी जबकि डीजल में 2.37 रुपये प्रति लीटर का इजाफा किया गया था।