शिखा पाण्डेय,
केंद्र सरकार द्वारा लिए गए नोट बैन के फैसले को बॉलीवुड का भी पूरा समर्थन मिल रहा है। समाज की अलग अलग खामियों और खूबियों पर खुलकर अपनी राय रखने वाले अभिनेता नाना पाटेकर भी इस फेहरिस्त में शामिल हो गए हैं। नाना पाटेकर ने प्रधानमंत्री के इस फैसले की तारीफ की है। उन्होंने पीएम द्वारा दी गई कड़क चाय को ईमानदार लोगों के लिए मीठी चाय बताया है।
नाना पाटेकर जम्मू-कश्मीर के कठुआ में बॉर्डर पर बीएसएफ जवानों से मुलाकात करने पहुंचे थे, जहाँ मीडिया से बात करते हुए नोटबंदी पर उन्होंने अपनी राय रखी। आपको बता दें कि यूपी के गाजीपुर रैली में पीएम मोदी ने कहा था कि मेरा फैसला कड़क चाय की तरह है, जो गरीबों को भाती है अमीरों को नहीं, जिसके बाद विरोधियों ने इसे ‘कड़वी चाय’ करार दिया था।
बता दें कि नाना पाटेकर के अलावा कई दूसरे बड़े सितारों ने भी सरकार के इस फैसले का समर्थन किया है। नाना से पहले, सलमान खान, शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन, आमिर खान, रजनीकांत, अजय देवगन, दीपिका पादुकोण, शाहिद कपूर, करण जौहर, कपिल शर्मा, ऐश्वर्या राय, ऋषि कपूर ने भी सरकार के नोट बंदी के फैसले पर सहमति जताई है।
नाना ने देश की रक्षा में सीमा पर तैनात सैनिकों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि देश की एकता और संप्रभुता की रक्षा करने वाले ये जवान ही असली हीरो हैं। उन्होंने कहा कि देश की सबसे बड़ी ताकत बड़े बड़े हथियार नहीं, बल्कि हमारे जवान हैं, जो देश की सुरक्षा के लिए हर दिन संघर्ष करते हैं। नाना पाटेकर द्वारा किए गए दौरे के विषय में सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि इस प्रकार के दौरों से जवानों का हौसला बढ़ता है।