देश के दूसरे सबसे बड़े बैंक पीएनबी के 11,400 करोड़ रुपए के धोखाधड़ी के मामले में एफआईआर दर्ज होने से पहले ही नीरव मोदी के देश छोड़कर भाग जाने की खबर आ रही है। सूत्रों के हवाले से मिली खबर के अनुसार, नीरव मोदी इस समय स्विट्जरलैंड में मौजूद हैं।
बता दें कि एक अधिकारी ने बताया कि 31 जनवरी को पहली प्राथमिक जांच के बाद नीरव मोदी के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी कर दिया गया है। वहीं एक और अधिकारी ने दावा किया है कि पहली शिकायत मिलने से पहले ही 1 जनवरी को नीरव मोदी देश छोड़कर फरार हो चुके हैं। दूसरी तरफ यह भी खबर है कि एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट(ईडी) ने पूरे मामले की रिपोर्ट मांगी है।
इससे पहले ज्वेलरी डिज़ाइनर नीरव मोदी और अन्य लोगों के खिलाफ 280 करोड़ रुपए के मनी लॉन्डरिंग के आरोपों की जांच में प्रवर्तन निदेशालय ने देश में कई जगह छापेमारी की। यह कार्रवाई पंजाब नेशनल बैंक की शिकायत के आधार पर की जा रही है। वहीं सीबीआई ने नीरव मोदी, उसकी पत्नी और उसके एक भागीदार को बैंक के साथ 2017 में 280.70 करोड़ रुपए के धोखाधड़ी के मामले में नामजद किया है।