सुनील यादव | Navpravah.com
जिनेवा में होने वाली वर्ल्ड इकॉनोमिक फोरम की एनुअल मीटिंग में प्रधानमंत्री मोदी भी शामिल हो सकते हैं। न्यूज़ एजेंसी के मुताबिक, वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की दावोस समिट अगले साल 22 से 27 जनवरी के बीच होनी है। इस समिट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ भारत के 100 सीईओ का डेलिगेशन भी जाने वाला है। इसमें भारत की बड़ी हस्तियां शाहरुख़ खान और मुकेश अम्बानी भी शामिल हो सकते हैं।
जिनेवा में होने वाले इस वर्ल्ड दावोस समिट में प्रधानमंत्री मोदी एक सेसन में स्पीच भी देंगें। हालांकि इस समिट में भाग लेने वालों की लिस्ट अगले महीने ही जारी की जायेगी। इसमें भारत की ओर से शाहरुख़ खान, मुकेश अम्बानी के साथ चंदा कोचर और उदय कोटक भी शामिल हो सकते हैं। बता दें कि इस समिट में “बटी हुई दुनिया का साझा भविष्य” विषय पर चर्चा होनी है। इसमें प्रधान मंत्री मोदी के साथ कुछ यूनियन मिनिस्टर भी हिस्सा ले सकते हैं। खबरों के मुताबिक अरुण जेटली, सुरेश प्रभु, धर्मेंद्र प्रधान, नितिन गडकरी एवं पीयूष गोयल का नाम इस फेहरिस्त में बताया जा रहा है।
दुनिया के टॉप कंपनियों के CEO’s के साथ-साथ करीब 3000 लोग इस समिट में हिस्सा लेने वाले हैं। इस दावोस समिट में करीब 20 सालों के बाद भारत से कोई प्रधानमंत्री हिस्सा लेंगें, इससे पहले वर्ष 1997 में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवगौड़ा ने इस समिट में भाग लिया था। बता दें कि यह दावोस समिट पिछले 50 वर्षों से ऑर्गनाइज की जा रही है और इस समिट में आर्थिक हालत से जुड़े अहम मसलों पर चर्चा की जाती है।