राजेश सोनी | Navpravah.com
केंद्र सरकार ने आज बड़ा फैसला लेते हुए देश में विदेशी निवेश को लेकर बड़ा कदम उठाया है। सरकार ने सिंगल रिटेल ब्रांड, कंस्ट्रक्शन और एयर इंडिया में विदेशी निवेश को मंजूरी दे दी है। सरकार का मानना है कि इस तरह के कदम से अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी और देश में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार केंद्र सरकार ने आज सिंगल रिटेल ब्रांड सेक्टर में 100% विदेशी निवेश को मंजूरी दे दी है। वहीं कंस्ट्रक्शन को भी लेकर केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला उठाते हुए कंस्ट्रक्शन क्षेत्र में भी 100% विदेशी निवेश को मंजूरी दे दी है।
एयर इंडिया में विदेशी निवेश को लेकर उठाया बड़ा कदम-
एयर इंडिया को लेकर केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। एयर इंडिया के घाटे को देखते हुए सरकार ने एयर इंडिया में 49% तक विदेशी निवेश को मंजूरी दे दी है। कुछ दिन पहले ही विपक्ष एयर इंडिया के निजीकरण न करने की मांग उठाई थी।
गौरतलब है कि जब भाजपा विपक्ष में थी और यूपीए इस तरह का फैसला लेना चाहती थी, तब भाजपा और उनके सहयोगी दलों ने यूपीए सरकार का पुरजोर विरोध किया था। विपक्ष ने उस समय की यूपीए सरकार पर देश को आर्थिक गुलाम बनाने का आरोप तक लगा दिया था।