“सिक्कों” को लेकर केंद्र सरकार ने लिया ये फैसला

सिक्कों को लेकर मोदी सरकार ने लिया ये फैसला

सौम्या केसरवानी। Navpravah.com
 
देश की अर्थव्यवस्था को सुधारने के लिए केंद्र सरकार नई-नई योजनाएं बना रही है। नोटबंदी और जीएसटी के बाद केंद्र सरकार ने सिक्का बंद करने का निर्णय लिया है। सरकार के इस फैसले के बाद देश के सभी टकसालों में सिक्के बनाने का काम बंद कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार देश की चार प्रमुख नोएडा, मुंबई, कोलकाता और हैदराबाद सरकारी टकसालों में सिक्‍कों का प्रोडक्‍शन बंद हो गया है। रिजर्व बैंक के अधिकारियों ने भी इसकी पुष्टि की है।
 
भारत सरकार की ओर से इन चारों जगह पर ही सिक्के बनाए जाते हैं। हालांकि आरबीआई के अधिकारियों का कहना है कि नोटबंदी के दौरान बड़ी मात्रा में सिक्के बनाए गए थे, इस वजह से फिलहाल सिक्कों को बनाने का काम बंद कर दिया गया है। सूत्रों के अनुसार, 8 जनवरी तक 2500 एमपीसीएस सिक्कों का स्टोरेज है और आरबीआई के अगले आदेश तक सिक्कों का प्रोडक्शन रोक दिया गया है।
 
पीएम मोदी ने 8 नवंबर 2016 को देश में नोटबंदी का ऐलान किया था, जिसके बाद 1000 और 500 रुपये के नोट को कानूनी तौर पर अमान्य घोषित कर दिये गये थे। जिसके बाद पीएम मोदी ने देश की जनता से 50 दिन का वक़्त माँगा था, देश से काला धन और भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए, लेकिन जमीनी स्तर पर अब तक ऐसा कुछ नजर नहीं आ रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.