एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
कुछ चुनिंदा क्रेडिट कार्ड पर फ्यूल खरीदने पर आपको दो अलग-अलग लाभ मिलते हैं, पहला लाभ कि आपको सरचार्ज से छूट मिलती है, दूसरा हर खरीददारी के बदले आपको रिवॉर्ड प्वाइंट्स मिलते हैं, इन प्वाइंट्स को रिडीम कर आप मुफ्त में पेट्रोल भरवा सकते हैं।
सहयोगी वेबसाइट ज़ीबिज़ के अनुसार, IOC ने सिटी बैंक के साथ एक समझौता किया है, इसके तहत इंडियन ऑयल सिटी बैंक प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड दिया जा रहा है , इस कार्ड पर आपको हर साल लगभग 71 लीटर तक पेट्रोल या डीजल मुफ्त मिल सकता है।
इस कार्ड को प्रयोग करने पर इंडियन ऑयल के किसी भी आउटलेट से तेल लेने पर फ्यूल सरचार्ज भी नहीं देना होगा, वहीं इस कार्ड के ग्राहकों को रेस्टोरेंटों की एक सूची भी उपलब्ध कराई गई है जहां पर आपको बिल पर 15 फीसदी तक की छूट मिल सकती है।
इस कार्ड को ग्राहकों को मुफ्त उपलब्ध कराया जा रहा है और जो ग्राहक इस कार्ड से हर साल 30 हजार तक की खरीददारी करते हैं उन्हें 1000 रुपये तक की छूट भी मिलेगी।
वहीं, सुपरमार्केट से 150 रुपये तक की ग्रॉसरी खरीदने पर 02 टर्बो प्वाइंट उपलब्ध कराए जा रहे हैं, वहीं शॉपिंग या डायनिंग के लिए हर 150 रुपये की खरीद पर 1 टर्बो प्वाइंट दिया जाएगा, इन टर्बो प्वाइंट को आप रीडीम करा सकेंगे. 01 टर्बो प्वाइंट की कीमत 01 रुपये के बराबर होगी, इन प्वाइंटों को आप देश भर में मौजूद इंडियन ऑयल के 1200 आउटलेट में से किसी पर भी रिडीम करा सकेंगे।