शिखा पाण्डेय | Navpravah.com
आप अगर इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर की सवारी करना चाहते हैं और आपका बजट आपका साथ नहीं दे रहा, तो आपके लिए एक बहुत अच्छी खबर है। ‘हीरो इलेक्ट्रिक’ आपके लिए लाया है सबसे सस्ता ‘इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर’। जी हां! ‘हीरो इलेक्ट्रिक’ ने अपना नया और सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर ‘FLASH’ लॉन्च कर दिया है। यह लॉन्चिंग दिल्ली में की गई।
क्या है खासियत-
-हीरो इलेक्ट्रिक ने ‘FLASH’ की कीमत महज़ 19,990 रुपये रखी है।
-‘FLASH’ में 250 वाट की मोटर लगी है। साथ ही 48-Volt, VRLA बैटरी दी गई है जिसे फुल चार्ज होने में 6 से 8 घंटे का समय लगता है।
-यह स्कूटर एक बार चार्ज होने पर 65 किलोमीटर तक का सफ़र तय करता है और इसकी टॉप स्पीड 25 kmph है।
-इस स्कूटर का कुल वजन महज़ 87 किलोग्राम है। ऐसे में इसे राइड करना बेहद आसन होगा।
यदि देश भर में, खासकर राजधानी दिल्ली में दिन दूना रात चौगुना बढ़ने वाले प्रदूषण के विषय में सोचें, तो इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर एक अद्भुत विकल्प है, लेकिन इस भागदौड़ भरी ज़िन्दगी में जहां लोग 60 kmph की रफ़्तार पर दौड़ते हैं, वहाँ हीरो की FLASH का मात्र 25 kmph की रफ़्तार पर दौड़ना लोगों के लिए नापसंदगी का कारण बन सकता है। ऐसे में इन कंपनियों को टॉप स्पीड और खासकर ज्यादा दूरी तय करने वाले प्रोडक्ट्स पर अभी और काम करना होगा।