वर्ल्ड डेस्क . कोरोना वायरस का कहर दुनिया भर में फैला है. पूरी दुनिया में इस वायरस की चपेट में लगभग 71,326 लोग आ चुके है जिसमे से 70,548 लोग सिर्फ चीन के है. अब तक इस वायरस की वजह से 1,775 लोगों की मौत हो चुकी है. मरने वालो में 1,770 लोग सिर्फ चीन के निवासी है. यह वायरस रुकने का नाम नहीं ले रहा है. आपको बता दे, अब इस वायरस से चीन में नोटों भी सक्रमित हो गए है. चीन में करोड़ो के नोटों पर कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया है.
चीन में एक टेस्ट के दौरान पाया गया की अब कोरोना वायरस नोटों के माध्यम से फैल रहा है. चीन के डॉक्टरों ने बताया कि सक्रमित लोगो के चुने से नोटों में कोरोना वायरस फैल गया है. अब नोटों को मार्केट में चलने से रोकने होगा नहीं तो सक्रमण और फैलता रहेगा.
अब चीन सरकार ने इन नोटों को नष्ट करने का फैसला लिया है. करोना वायरस से सक्रमित नोट 84 हजार करोड़ से ज्यादा होंगे जिन्हे अब नष्ट कर दिया जायेगा. इतनी भारी रकम को नष्ट करने से चीन की आर्थिक व्यवस्था को भारी नुकसान होगा. वैसे भी चीन की अर्थ व्यवस्था में मंदी आयी है. ऐसे में इतने नोटों को नष्ट करना एक बहुत बड़ा झटका होगा चीन सरकार के लिए.
चीन के सेंट्रल बैंक की गुआंगझोउ ब्रांच ने कहा है कि वह बाजार से आए कागज के सारे नोट बर्बाद कर देगी. बैंक के पास ये करेंसी नोट अस्पतालों, बाजारों और बसों से कलेक्ट किए गए पैसों से पहुंची है. पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना ने भी कागजों से बने सभी नोटों को खत्म करने का आदेश दिया है. हालांकि, अभी तक यह नहीं पता चल पाया है कि चीन का सेंट्रल बैंक कितनी राशि का बैंक नोट बर्बाद करेगी.
सेंट्रल बैंक के डिप्टी गर्वनर फैन यिफेई ने कहा है कि सेंट्रल बैंक ने 17 जनवरी से अब तक पूरे देश में करीब 6.11 लाख करोड़ रूपये के नए नोट पूरे देश में जारी किए हैं. इनमें से करीब 28,581 करोड़ रूपये के नए नोट तो सिर्फ वुहान में भेजे गए हैं. अब सरकार इन नोटों को नष्ट करने का फैसला कर रही है.