सेंट्रल डेस्क | नवप्रवाह डॉट कॉम
वर्ष का पहला सूर्यग्रहण आज लग रहा है। जानकारों का मानना है कि खुली आँखों से सूर्य ग्रहण को नहीं देखना चाहिए। ऐसा कहा जाता है कि इसका बुरा असर आपकी आंखों पर पड़ सकता है। इसलिए सूर्य ग्रहण
नंगी आँखों से देखने से परहेज करना चाहिए।
सूर्य ग्रहण को सुरक्षित तकनीक या तो एल्युमिनेटेड मायलर, ब्लैक पॉलिमर, शेड नंबर 14 के वेल्डिंग ग्लास या टेलिस्कोप द्वारा सफेद बोर्ड पर सूर्य की इमेज को प्रोजेक्ट करके करके उचित फिल्टर का उपयोग करके देखा जा सकता है।
यह सूर्यग्रहण कांगाे (अफ़्रीकी देश) में सबसे पहले दिखाई देगा। वहीं देश में सबसे पहले गुजरात के भुज में सुबह 9:58 बजे शुरू हाेगा। यह 4 घंटे बाद दोपहर 2:29 बजे असम के डिब्रूगढ़ में समाप्त हाेगा।
सूर्य ग्रहण के समय सूर्य को सीधे देखने से आंखाें काे नुकसान हाे सकता है।
इसे देखने के लिए धूप के चश्मे, काले चश्मे, एक्सरे शीट या लैंप की लाै से काले किए गए शीशे का उपयाेग न करें। इससे आंखों को भारी नुकसान हो सकता है। आप ऑनलाइन भी सूर्य ग्रहण देख सकते हैं।