ब्यूरो
लन्दन की एक अदालत ने पत्नी का सर काटकर टॉयलेट में फ्लश करने वाले एक मुजरिम पति को उम्रकैद की सजा सुनाई है। अंग्रेजी अखबार डेलीमेल यूके के अनुसार पति देम्प्से निब्स ने अपनी पत्नी ज्यूडिथ निब्स की हत्या वर्ष 2014 के अप्रैल माह में कर दी थी। ये दम्पति पिछले तीस वर्षों ने लंदन स्थित अपने फ्लैट में एकसाथ रह रहे थे।
खबर के अनुसार पति ने पत्नी के द्वारा विवाहेत्तर समबंधो का खुलासा करने के बाद इस हत्या को अंजाम दिया। पति देम्प्से पेशेवर क्रेन मशीन का ड्राईवर है। अदालत से मिली सजा में उसे लगभग 21 साल तक जेल में रहना पड़ेगा।
पति का दावा था कि वो कैंसर से पीड़ित है और आत्मरक्षा में उसने अपनी पत्नी ज्यूडिथ पर हमला किया।
डिफेन्स के वकील ने कहा है कि देम्प्से का ये स्वयं मनना है कि वो जेल में सजा के दौरान ही अपनी बीमारी के कारण मर सकता है। जज ने इस बात पर ये कहा कि हत्या के दोषी देम्प्से को अपने किये गए जुर्म का अफ़सोस नहीं है बल्कि वो अपने आराम और ख़ुशी से ही मतलब रखता है। अदालत ने देम्प्से को पत्नी ज्यूडिथ की हत्या का दोषी करार देते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई।