ब्यूरो,
ढाका में हुए हमले को अंजाम देने वाला एक आतंकी ज़ाकिर नाईक से प्रभावित था। यह रिपोर्ट आते ही इस्लामिक जानकार जाकिर नाईक की तकरीरों की जांच मुंबई पुलिस और एनआईए ने शुरू कर दी है। जांच एजेंसियों के अधिकारियों ने ज़ाकिर नाईक के सभी वीडियो को खंगालना शुरू कर दिया है।
ढाका आतंकी हमले में ज़ाकिर नाईक भी घिरते नज़र आ रहे हैं। उनके सभी वीडियो की जांच होगी और आगामी 11 जुलाई को भारत आने के बाद जांच एजेंसी के अधिकारी नाईक से पूछताछ भी करेंगे। यदि नाईक के वीडियो में किसी तरह के विवादित बातों का पुट भी मिला तो नाईक की मुश्किलें बढ़ भी सकती हैं।
जांच में जुटे अधिकारियों की मानें तो अभी वीडियो की प्रमाणिकता की जांच हो रही है। हालांकि इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन के एक अधिकारी ने बताया कि अभी हमें आदेश मिला है कि फिलहाल हमें किसी भी तरह का प्रेस कांफ्रेंस नहीं करनी है।