शिखा पाण्डेय,
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पहले एचआरडी मंत्रालय के माध्यम से और अब कपड़ा मंत्रालय के माध्यम से देश की सेवा का अवसर प्रदान करने के लिए उन्हें धन्यवाद दिया है। उन्होंने आज ट्विटर पर धन्यवाद देते हुए प्रधानमंत्री द्वारा दी गई नई ज़िम्मेदारी को स्वीकार किया है।
स्मृति ने एचआरडी के अधिकारियों व कर्मचारियों को सहयोग के लिए धन्यवाद कहा है। साथ ही प्रकाश जवाडेकर को वहाँ की जिम्मेदारी मिलने पर बधाई दी है। स्मृति ने लिखा है कि उनका ध्यान अब कपड़ा मंत्रालय पर है, ताकि इस अहम क्षेत्र को मजबूत किया जा सके।
स्मृति ने लिखा है कि पिछले दो साल के उनके कामकाज से शिक्षा क्षेत्र में अच्छे परिणाम हासिल हुए हैं व शिक्षा की गुणवत्ता सुधरी है। उन्होंने लिखा है कि उनके कार्यकाल में नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति का ड्राफ्ट तैयार हुआ है। इसे नागरिकों की राय जानने के लिए सार्वजनिक किया गया है, जिसे जल्द जारी किया जाएगा। उन्होंने अपने कार्यकाल में ‘स्वयं योजना’ लागू करने का उल्लेख किया है, जिसमें छात्र पढ़ाई के लिए 500 ऑनलाइन कोर्स चुन सकते हैं। उन्होंने कपड़ा मंत्रालय में संतोष गंगवार द्वारा किए गए योगदान के लिए व खुद का सपोर्ट करने के लिए धन्यवाद कहा है।