अमित द्विवेदी,
शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के ज़रिए मीडिया के सामने अपनी बात रखते हुए इस्लामिक प्रचारक ज़ाकिर नाईक ने भारतीय मीडिया पर भी हमला किया। ज़ाकिर ने कहा कि भारत के तमाम मीडिया हाउस उनका ट्रायल करने में लगे हैं। ज़ाकिर ने कहा कि मैं देश के 10 बड़े चैनलों के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज कराने वाला हूं। उन्होंने कहा कि मीडिया ने मेरे बयानों को तोड़ा मरोड़ा और उसे मुद्दे से बाहर ले जाकर पेश किया।
वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के ज़रिए अपनी बात रखते हुए ज़ाकिर ने वर्तमान में हो रही आतंकी घटनाओं की निंदा की। नाईक ने कहा कि यदि मीडिया बायस्ड न होकर मुक्त सोच के साथ विश्लेषण करेगी तो उन्हें समझ में आएगा कि मैंने किसी को भड़काने का काम नहीं किया है।
नाईक के IRF को मिले लगभग 8 मिलियन पाउंड में से एक बड़ा हिस्सा पीस टीवी के खाते में ट्रान्सफर होने की बात सामने आई है। खबर है कि पीस टीवी पर भी कर विभाग की नज़र है। अब देखना है कि ज़ाकिर के भारत आने पर सरकार और जांच एजेंसियां क्या कर्यवाही करती हैं।