बगदादी ने जारी किया ऑडियो, कहा,” खून की नदियां बहा दो, जीत अपनी ही होगी”

बगदादी ने जारी किया ऑडियो, कहा," खून की नदियां बहा दो, जीत अपनी ही होगी"

सिर पर मौत की नंगी तलवार लटकने के बावजूद इस्लामिक स्टेट (आईएस) के मास्टर माइंड बगदादी के हौसले पस्त नहीं हुए हैं। इराक में अमेरिकी नेतृत्व वाले सैन्य गठबंधन द्वारा इस्लामिक स्टेट (आईएस) के गढ़ मोसुल पर किए जा रहे हमलों के बावजूद संगठन के प्रमुख अबु बक्र अल-बगदादी ने गुरुवार, 3 नवंबर को एक ऑडियो संदेश जारी करके दावा किया है कि इस जंग में अंतिम जीत आईएस की ही होगी।

बगदादी ने अपने संदेश में कहा है कि “इस्लामिक स्टेट जो मुकम्मल जंग और अजीम जिहाद लड़ रहा है, उससे हमारा यकीन बढ़ा है। अल्लाह की मर्जी से ये जीत की शुरुआत है।” बगदादी ने अपने संदेश में मोसुल के निनेवेह प्रांत के आम अवाम से भी “अल्लाह के दुश्मनों” के खिलाफ लड़ने की अपील की है। बगदादी ने आईएस के फिदायीन हमलावरों से कहा है कि काफिरों के लिए  “रात को दिन में बदल दो, उन पर ऐसा कहर बरपाओ कि उनके खून की नदियां बहने लगें।”

आपको बता दें कि मोसुल आखिरी बड़ा इराकी शहर है जहां आईएस का नियंत्रण है। पिछले दो हफ्तों से अमेरिकी नेतृत्व वाले सैन्य गठबंधन में पचास हज़ार इराकी सैनिक, कुर्द लड़ाके, सुन्नी अरब कबीले के लड़ाके और शिया हथियारबंद लड़ाके मोसूल को आईएस के कब्जे से छुड़ाने के लिए कार्रवाई कर रहे हैं।

मोसुल पर दो साल से आईएस ने कब्जा जमा रखा था। इराकी सरकार के प्रवक्ता ने बुधवार को बीबीसी को बताया कि इराकी सेनाएं मोसुल में अब घर-घर जाकर लड़ाई की तैयारी कर रही हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आईएस मोसुल में आम नागरिकों को ढाल बना रहा है। और उसे कदम दर कदम हार का सामना कर पड़ रहा है। इराक ने मंगलवार (1 नवंबर) को घोषणा की कि उसके सैनिकों ने दो वर्ष बाद मंगलवार को पहली बार जिहादियों के कब्जे वाले मोसुल शहर में प्रवेश किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.