न्यूज़ अपडेट | Navpravah Desk
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्विटर के खिलाफ नए कड़े नियम लाने या उसे बंद करने की धमकी दी है, ट्रंप ने ट्वीट कर कहा कि, कंपनी रूढ़िवादी आवाजें दबाने की कोशिश कर रही है, जो कि सही नहीं है।
एक अन्य ट्वीट में ट्रंप ने कहा कि, बड़ी कार्रवाई की जाएगी, ट्रंप ने आगे कहा कि, टेक कंपनी पागल होती जा रही है, अब अमेरिकी राष्ट्रपति की इस धमकी पर ट्विटर के सीईओ ने जवाब दिया है पलटकर जवाब दिया है।
ट्विटर के सीईओ जैक डोर्सी ने अमेरिका में होने जा रहे राष्ट्रपति चुनाव में दखल देने के आरोपों को खारिज करते हुए ट्वीट किया है कि, फैक्ट चेक के लिए एक कंपनी के तौर पर आखिर कोई न कोई जिम्मेदार होगा तो वह मैं हूं।
उन्होंने आगे कहा कि, कृपया फैक्ट चेक का काम हमारे कर्मचारियों पर ही छोड़ दिया जाए, हम दुनिया भर के चुनावों के बारे में गलत और विवादित जानकारी के बारे में बताना जारी रखेंगें।
उल्लेखनीय है कि ट्विटर ने अमेरिकी राष्ट्रपति के दो ट्वीट पर फैक्ट चेक की चेतावनी दी थी जिसके बाद ट्रंप ने यह धमकी दी है, हालांकि गौर करने वाली बात यह है कि अमेरिका में राष्ट्रपति खुद कंपनियों को विनियमित या बंद नहीं कर सकते हैं।