वर्ल्ड डेस्क. मुसलमानों के पवित्र महीने रमजान के मौके पर इंडोनेशिया के आसमान में फाइटर जेट्स उड़ान भर रहे हैं। दरअसल, वहां कोई युद्ध का खतरा नहीं है, बल्कि ऐसा आम लोगों की मदद करने के लिए ऐसा किया जा रहा है।
दरअसल, रमजान में मुस्लिम सुबह सूरज निकलने से पहले सेहरी करते हैं और फिर सुबह की नमाज पढ़ते हैं। मगर, उन्हें उठने में देरी नहीं हो इसलिए फाइटर जेट्स अल सुबह उड़ान भरते हैं।
रिपोर्ट में बताया गया है कि वायुसेना के जेट विमान जावा द्वीप के कई शहरों में उड़ान भरेंगे। इनमें पूर्वी जावा में सुराबाया, मध्य जावा और योगयाकार्ता में सुराकार्टा, क्लातेन और सर्जेन शामिल होंगे।
अल्लाह की मर्जी से हम लड़ाकू विमान का उपयोग कर लोगों को सुहूर के लिए जगाने की परंपरा को आगे बढ़ाएंगे। लोगों को जगाने के लिए पायलट को तेज आवाज करने के लिए आफ्टरबर्नर्स का इस्तेमाल करना होगा। इस काम के लिए वायुसेना अपने जेट फाइटर्स प्लेन्स F-16 और T50i का इस्तेमाल कर रही है।