दरअसल ब्रिटेन के चैनल-4 पर एक क्विज शो ‘चाइल्ड जीनियस’ नाम से प्रसारित हो रहा है। इस शो में 8 से 12 साल के कुल 20 बच्चे भाग ले रहे हैं। इस शो के पहले दौर में राहुल से 14 सवाल पूछे गए थे, उन्होंने इन सभी 14 सवालों का सही दिया। राहुल ने स्पेलिंग टेस्ट और उच्चारण टेस्ट में एक भी गलती नहीं की। उच्चारण टेस्ट में अंग्रेजी के ऐसे शब्द दिए जाते हैं, जो अप्रचलित होने के साथ ही बोलने में कठिन भी होते हैं। लगातार 4 राउंड में पूरे मार्क हासिल करने के बाद टाइम्ड मेमोरी राउंड में में राहुल ने 15 में से 14 सवालों के सही जवाब दिए। समय की कमी की वजह से राहुल के सामने 15वां सवाल पूछा ही नहीं जा सका।
इस सफलता पर राहुल ने बताया, ” मुझे लगता है कि मैं एक जीनियस हूं। मुझे गणित के सवाल दिमाग में हल करना पसंद है, मेरा सामान्य ज्ञान काफी अच्छा है। चीजें याद करना मेरे लिए बेहद ही आम बात है। मैं हमेशा बेस्ट करना चाहता हूं और वो मैं किसी भी कीमत पर करूंगा। ”
राहुल ने बताया कि उनकी पसंदीदा भाषा लैटिन है। राहुल ने मीडिया से कहा, “बाकी बच्चों की तरह उन्हें तुरंत मजा देने वाली चीजों के बजाय लंबे समय में संतुष्टि देने वाी चीजें पसंद हैं। राहुल ने कहा, “मैं चाहूं तो अपने एक्सबॉक्स पर खेल सकता हूँ, लेकिन बाद में मुझे दुख होगा कि मैंने अपने टेस्ट की तैयारी नहीं की है।”
राहुल का आईक्यू 162 है और ऐसा माना जा रहा है कि यह अल्बर्ट आइन्स्टाइन और स्टीफन हॉकिंग जैसे सबसे बुद्धिमान लोगों से भी अधिक है। आपको बता दें कि आइंस्टीन और हॉकिंग ने कभी आईक्यू टेस्ट नहीं दिया था। उनका आईक्यू अनुमानित है। अब राहुल ‘मेन्सा क्लब’ के सदस्य बन गए हैं, जो दुनिया में उच्चत्तम आईक्यू वाले लोगों का सबसे बड़ा और पुराना क्लब है।