भारतीय मूल के राहुल का आईक्यू आइंस्टाइन से भी बेहतर!

Rahaul.
शिखा पाण्डेय | Navpravah.com
कल तक जिस राहुल को कोई नहीं जानता था, रातों-रात वह राहुल बहुचर्चित हो गया है। यहाँ राहुल गांधी या राहुल महाजन की नहीं, एक ऐसे जीनियस बच्चे राहुल की बात हो रही है, जिसका आईक्यू लेवल आइंस्टाइन व स्टीफन हॉकिन्स से भी तेज़ है। जी हां! ब्रिटेन के एक टीवी कार्यक्रम में सभी सवालों के सही जवाब देने के बाद भारतीय मूल का एक 12 वर्षीय लड़का राहुल, रातों-रात चर्चा में आ गया है। सोशल मीडिया में हर जगह उसकी चर्चा हो रही है और ‘हैश टैग चाइल्ड जीनियस’ ट्रेंड करने लगा है।

दरअसल ब्रिटेन के चैनल-4 पर एक क्विज शो ‘चाइल्ड जीनियस’ नाम से प्रसारित हो रहा है। इस शो में 8 से 12 साल के कुल 20 बच्चे भाग ले रहे हैं। इस शो के पहले दौर में राहुल से 14 सवाल पूछे गए थे, उन्होंने इन सभी 14 सवालों का सही दिया। राहुल ने स्पेलिंग टेस्ट और उच्चारण टेस्ट में एक भी गलती नहीं की। उच्चारण टेस्ट में अंग्रेजी के ऐसे शब्द दिए जाते हैं, जो अप्रचलित होने के साथ ही बोलने में कठिन भी होते हैं। लगातार 4 राउंड में पूरे मार्क हासिल करने के बाद टाइम्ड मेमोरी राउंड में में राहुल ने 15 में से 14 सवालों के सही जवाब दिए। समय की कमी की वजह से राहुल के सामने 15वां सवाल पूछा ही नहीं जा सका।

इस सफलता पर राहुल ने बताया, ” मुझे लगता है कि मैं एक जीनियस हूं। मुझे गणित के सवाल दिमाग में हल करना पसंद है, मेरा सामान्य ज्ञान काफी अच्छा है। चीजें याद करना मेरे लिए बेहद ही आम बात है। मैं हमेशा बेस्ट करना चाहता हूं और वो मैं किसी भी कीमत पर करूंगा। ”

राहुल ने बताया कि उनकी पसंदीदा भाषा लैटिन है। राहुल ने मीडिया से कहा, “बाकी बच्चों की तरह उन्हें तुरंत मजा देने वाली चीजों के बजाय लंबे समय में संतुष्टि देने वाी चीजें पसंद हैं। राहुल ने कहा, “मैं चाहूं तो अपने एक्सबॉक्स पर खेल सकता हूँ, लेकिन बाद में मुझे दुख होगा कि मैंने अपने टेस्ट की तैयारी नहीं की है।”

राहुल का आईक्यू 162 है और ऐसा माना जा रहा है कि यह अल्बर्ट आइन्स्टाइन और स्टीफन हॉकिंग जैसे सबसे बुद्धिमान लोगों से भी अधिक है। आपको बता दें कि आइंस्टीन और हॉकिंग ने कभी आईक्यू टेस्ट नहीं दिया था। उनका आईक्यू अनुमानित है। अब राहुल ‘मेन्सा क्लब’ के सदस्य बन गए हैं, जो दुनिया में उच्चत्तम आईक्यू वाले लोगों का सबसे बड़ा और पुराना क्लब है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.