फलस्तीन के राष्ट्रपति ने भारतीय को Star of Jerusalem से किया सम्मानित

वर्ल्ड डेस्क। फलस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने भारतीय नागरिक शेख मोहम्मद मुनीर अंसारी को Star of Jerusalem से सम्मानित किया है। Star of Jerusalem फलस्तीन अधिकारियों द्वारा विदेशी नागरिकों को दिए जाने वाला सर्वोच्च सम्मान है।

गुरुवार रात आयोजित समारोह में राष्ट्रपति अब्बास ने फलस्तीन और यरुशलम को दी गई सेवाओं के लिए अंसारी का शुक्रिया अदा किया। फलस्तीन के राष्ट्रपति ने कहा कि यरुशलम के पुराने शहर में अंसारी के परिवार की मौजूदगी भारतीय और फलस्तीनी लोगों के बीच मजबूत पारंपरिक संबंधों को दर्शाती है।

अंसारी यहां इंडियन हास्पिस (भारतीय आश्रम) के निदेशक हैं, जो पिछले 800 साल से भारत की विरासत और यरुशलम के पुराने शहर में उनकी मौजूदगी का प्रतीक है। इंडियन हास्पिस में गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोगों की देखरेख की जाती है।

उनके पिता शेख नजीर हसन अंसारी हास्पिस में नियुक्त किए गए पहले शेख थे। गौरतलब है कि अंसारी को 2011 में भारत में भी प्रवासी भारतीय सम्मान प्रदान किया गया था, विदेश में रहने वाले भारतीयों को दिए जाने वाला यह भारत का सर्वोच्च सम्मान है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.